Friendship Day के मौके पर रिलीज हुआ राजामौली की फिल्म RRR का पहला सॉन्ग 'Dosti', देखें वीडियो

By: Pinki Sun, 01 Aug 2021 2:28:04

Friendship Day के मौके पर रिलीज हुआ राजामौली की फिल्म RRR का पहला सॉन्ग 'Dosti', देखें वीडियो

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर राम चरण (Ram charan) और NTR की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘RRR’ को देखने का लोगों में बेसब्री से इंतजार है। इस बीच फ्रेंडशिप डे के मौके पर डायरेक्टर एस एस राजामौली ने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म ‘RRR’ का म्यूजिक वीडियो ‘Dosti’ रिलीज किया गया है। ये इस फिल्म का पहला म्यूजिक वीडियो (Music Video) है। इसे पांच सिंगर्स ने गाया है। अनिरुद्ध रविचंद्रन, विजय येसुदास, अमित त्रिवेदी, हेमाचंद्रा और याजिन निजार ने अपनी आवाज दी है। गाने को पांच भाषा तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया गया है। सॉन्ग को MM Keeravani ने कंपोज किया है।

फ्रेंडशिप डे के मौके पर रिलीज ‘RRR’ के म्यूजिक वीडियो में राम चरण और NTR ने लास्ट में एंट्री की। इसमें उनकी अपीयरेंस है। फ्रेंडशिप डे के मौके पर रिलीज राम चरण और Jr NTR ये गाना दोस्ती की मिसाल दे रहा है।

इसके वीडियो को एस एस राजामौली (SS Rajamouli) ने शेयर करने के साथ ही ट्विटर पर लिखा, ‘फ्रेंडशिप डे गवाह है। दो शक्तिशाली रामराजू और भीम एक साथ आ रहे हैं।’

पोस्ट में डायरेक्टर ने यूट्यूब (youtube) लिंक भी शेयर किया है। गाने के लिरिक्स रिया मुखर्जी ने लिखे है और एम एम क्रीम द्वारा कंपोज किया गया है।

अब अगर ‘RRR’ की कहानी की बात की जाए तो ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। इसमें दो स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भी और अल्लूरी सीतारामराजू पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है। ये मल्टीस्टारर फिल्म है। इसमें एनटीआर जूनियर, राम चरण, अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसे स्टार्स नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि राजामौली की मल्टीस्टारर फिल्म ‘RRR’ भारत की बड़ी फिल्मों में से एक है। वहीं, फिल्म का बजट 450 करोड़ के आस-पास का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़े :

# बढ़ी राज कुंद्रा की मुश्किलें, दो ऐप से मिलीं 51अश्लील फिल्में

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com